/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/download-2025-09-10-11-04-35.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद जिले में लोक निर्माण विभाग की ओर से 37 निर्माण कार्यों का प्रस्ताव भेजा गया है । जिस पर 97.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विभाग के मुख्य अभियंता के अनुसार जनपद में प्रमुख जिला मार्ग (एमडीआर) अन्य जिला मार्ग (ओडीआर), भारी व्यावसायिक वाहन मार्ग (लॉजिस्टक), मंदिर-मस्जिद जाने वाले मार्ग (धर्मार्थ), (मुख्यमंत्री योजना), छोटे कस्बे का संपर्क मार्ग (अंजुड़ी बसावट), (नव निर्माण), (लघु सेतु), एकल संपर्क मार्ग (सिंगल कनेक्टिविटी), 9 दुर्घटना मार्ग (ब्लैक स्पॉट) को शामिल किया गया है।
सीएम योजना में तीन कार्य शामिल किए गए हैं, इन पर 2 करोड़ 98 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराए जाएंगे
मुख्य अभियंता कमला शंकर चौधरी ने बताया कि जनपद में कुल 54 कार्य का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार किए गए थे। जिनमें कुछ मार्गों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने और कुछ अन्य रुकावट आने के कारण 37 निर्माण कार्यों का प्रस्ताव बनाकर 97 करोड़ 84 लाख की धनराशि का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। जिसमें लोक निर्माण विभाग ने प्रमुख जिला मार्ग व अन्य मार्ग का के निर्माण के लिए 3 करोड़ 80 लाख की लागत तय की है। वहीं भारी और व्यावसायिक वाहनों के गुजरने वाले एक मार्ग का निर्माण 16 करोड़ 50 लाख की लागत से कराया जाएगा। मंदिर-मस्जिद को जाने वाले धर्मार्थ एक मार्ग के निर्माण के लिए 1 करोड़ 28 लाख की लागत से कार्य का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं सीएम योजना में तीन कार्य शामिल किए गए हैं, इन पर 2 करोड़ 98 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
छोटे कस्बों को जाने वाले दो मार्गों का निर्माण कार्य 1 करोड़ 62 लाख का लागत का प्रस्ताव भेजा गया है
छोटे कस्बों को जाने वाले दो मार्गों का निर्माण कार्य 1 करोड़ 62 लाख का लागत का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं, नए निर्माण में 22 कार्य शामिल किए गए हैं, जिसमें निर्माण के लिए 45 करोड़ 24 लाख के प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं चीनी मिल को जाने वाले गन्ना विभाग से स्थानांतरण हो कर लोक निर्माण विभाग को मिले उनमें एक मार्ग का निर्माण कार्य शामिल किया गया है। जिसमें 46 लाख की लागत का प्रस्ताव भेजा है। लघु सेतु विभाग के कार्य में 5 कार्य सम्मिलित किए गए हैं। जिसके लिए 23 करोड़ 54 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं एकल संपर्क मार्ग के दो कार्य शामिल किए गए हैं जिनके लिए 3 करोड़ 70 लाख का प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही जनपद में कई मार्गों पर 9 ब्लैक स्पॉट शामिल किए गए हैं। जिनके लिए 8 करोड़ 85 लाख की लागत का प्रस्ताव भेजा गया है। मुरादाबाद जनपद में लोक निर्माण विभाग के भेजे गए 37 प्रस्तावों पर आने वाले के लिए विभाग की 97 करोड़ 84 लाख के प्रस्ताव भेजे गए हैं।
मुख्य अभियंता ने बताया कि इसके अलावा मंडल के अन्य जिले संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द प्रस्तावों पर मंजूरी की मुहर लगने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें:मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें:अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा