/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/d-2025-09-09-09-33-57.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता ठाकुरद्वारा-करनपुर मार्ग पर रतूपुरा के सोमवार की दोपहर कुत्ते से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर के मोहल्ला छीपियान निवासी मंजू (40) की मौत हो गई, जबकि उनके पति मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन बिना कार्रवाई शव घर ले गए।
108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया
जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर के मोहल्ला छीपियान निवासी मनोज कुमार सोमवार को अपनी पत्नी मंजू को दवाई दिलाने के लिए बाइक से डिलारी जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे करनपुर मार्ग पर रतूपुरा के पास पहुंचने पर उनकी बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिससे बाइक कुत्ते से टकरा गई और दंपती बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मंजू देवी के सिर में गंभीर थी। हादसे के बाद एकत्र लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति मनोज कुमार सीएचसी के डॉक्टरों से संतुष्ट नहीं दिखे और पत्नी को उपचार के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां भी डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना किसी कार्रवाई शव को घर ले गए।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध
यह भी पढ़ें: हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प