/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/jj8-2025-09-09-12-06-58.jpg)
Photograph: (MORADABAD)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता दिगंबर जैन समाज ने दसलक्षण पर्व के समापन अवसर पर सोमवार को क्षमावाणी पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और विधिवत पूजन-अभिषेक के बाद शांति धारा की गई।
भगवान महावीर के संदेश पर नृत्य प्रस्तुत किया
गांधी आश्रम के निकट स्थित श्री अजितनाथ जिन चैत्तालय में भगवान आदिनाथ, शांतिनाथ और पार्श्वनाथ जी का अभिषेक कर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ, जिसे छवि जैन और पलक जैन ने प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रंथ जैन ने भगवान महावीर के संदेश पर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि अंशु जैन, सुशीला जैन, रीना जैन, सुगंधी जैन और ऋषभ जैन ने भजन प्रस्तुत कर भगवान का गुणगान किया।
धार्मिक अंताक्षरी और श्राविका अंजलि जैन द्वारा आयोजित धार्मिक हाउजी प्रतियोगिता में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को कार्यवाहक थाना प्रभारी वीरेंद्र तोमर ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा धार्मिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले समाज के मेधावियों को भी सम्मानित किया गया।
महा आरती के बाद सभी जैनबंधुओं ने भगवान के समक्ष गले मिलकर एक-दूसरे से क्षमा याचना की और समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर कुलवंत राय जैन ने कहा कि व्यक्ति कभी-कभी पांच पापों के वशीभूत होकर दूसरों को मन, वचन और काया से ठेस पहुंचा देता है, इसलिए क्षमावाणी पर्व आत्मशुद्धि का अवसर है। पूनम जैन ने कहा कि यह पर्व मन की कटुता मिटाकर संवाद और मैत्री की स्थापना करता है। वहीं मोहनी जैन ने क्षमा को वीरों का आभूषण और आत्मा का अलंकरण बताया।
कार्यक्रम में अशोक जैन, अनिल जैन, योगेश जैन, अंकुर जैन, अंकित जैन, नमन जैन, ऋषभ जैन, हिमांशु जैन, नितिन जैन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध
यह भी पढ़ें: हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प