Advertisment

Moradabad: अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा

Moradabad: मुरादाबाद में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पाशा ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काऊ और विवादित बयान दिया है। शौकत ने कहा कि, धीरेंद्र शास्त्री नकली हिंदू हैं। वो अपना अतीत खंगालेंगे तो मुसलमान निकलेंगे।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पाशा ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काऊ और विवादित बयान दिया है। शौकत ने कहा कि, धीरेंद्र शास्त्री नकली हिंदू हैं। वो अपना अतीत खंगालेंगे तो मुसलमान निकलेंगे। धीरेंद्र शास्त्री पर शौकत अली ने कहा कि मुझे यह लगता है कि वो नकली हिंदू हैं। दुनिया में अगर कोई पहला व्यक्ति आया तो उसका नाम था आदम अली सलाम था, यह हमारा मानना है। मां हव्वा आई थीं। उनके बाद से ही इंसानियत की शुरुआत हुई। मेरा मानना है कि धीरेंद्र शास्त्री का जो अतीत है, वह मुसलमान थे।

धीरेंद्र शास्त्री मुझे सनातन का मतलब समझा दें

शौकत अली ने आगे कहा कि, धीरेंद्र शास्त्री मुझे सनातन का मतलब समझा दें। सनातन का मायना हिंदू होता है या हिंदू का मायना सनातन होता है, यह मुझे वे बताएं। सनातनी बोलते कैसे हैं? सनातन धर्म उसे कहते हैं जो सीधा आसमान से उतरा हुआ धर्म हो। अगर धीरेंद्र शास्त्री को चारों वेदों का ज्ञान है तो उन वेदों में अल्लाह और मोहम्मद साहब का जिक्र है या नहीं, यह वह बताएं।

शौकत अली ने कहा कि हम डिफेंस में अपने बचाव के लिए हमला कर सकते हैं

शौकत अली ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री को वेदों की जानकारी नहीं है। एक बार वे वेद जरूर पढ़ लें। सरकार ने उन्हें छोड़ा है और आज वे हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं किस तरीके से वे हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। अगर मैं कह दूं कि मैं मुस्लिम राष्ट्र बनाऊंगा तो आप मुझ पर मुकदमा कर देंगे, पर ये लोग हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं। अगर कोई मुस्लिम राष्ट्र कहेगा तो यह देश के अंदर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम होगा। ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। शौकत अली ने कहा कि हम डिफेंस में अपने बचाव के लिए हमला कर सकते हैं। अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा।

कोई हमें नहीं छेड़े और अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं

पाकिस्तान ने जब हमारे ऊपर हमला किया था तो हमारी फौज ने डिफेंस में उस पर हमला किया था या नहीं किया था, आप बताइए। हमारा देश का कानून हमें इस बात की इजाजत देता है। कोई हमें नहीं छेड़े और अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं, संवैधानिक तरीके से हम उसका जवाब देंगे। सहारनपुर की घटना पर शौकत अली ने कहा ने कहा हज करके वापस लौट रहे हाजियों को मंदिर में ले जाकर आरती करवाई गई है। सहारनपुर के परिवार के साथ जो घटना हुई है, उस पर मैं दुख जाहिर करता हूं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध

यह भी पढ़ें: हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दहेज के लिए प्रताड़ना: गर्भपात और छेड़छाड़ - विवाहिता ने पति और 8 ससुरालियों पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment