Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में 62 और 52 साल का चेन स्नेचर जोड़ी गिरफ्तार बुजुर्ग रहते थे सॉफ्ट टारगेट, पुलिस ने खंगाले 200 CCTV

Moradabad:  मुरादाबाद पुलिस ने 5 जुलाई को हुई लुट का खुलासा किया है। मुरादाबाद की सिविल लाइन पुलिस ने दो शातिर चैन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है।

author-image
YBN Editor MBD
police edit

वाईवीएन Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद पुलिस ने 5 जुलाई को हुई लुट का खुलासा किया है। मुरादाबाद की सिविल लाइन पुलिस ने दो शातिर चैन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने बीते 2 दिन पहले सिविल लाइंस थाना इलाके में बीच सड़क पर महिला के साथ चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े पाश इलाके में हुई चैन स्नेचिंग की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। 

200 कमरे खंगालने के बाद आरोपी हत्थे लगे

बीते 5 जुलाई को सिविल लाइंस थाना इलाके के रामगंगा विहार में मॉर्निंग वॉक पर निकली वृद्धा से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देकर मोके से फरार हो गए थे। चैन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
मुरादाबाद पुलिस ने आज इन दोनों शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस गिरफ्त में खड़े ये बदमाश बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। शातिर बदमाश करम चंद्र (62 साल) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के थाना बहादराबाद के गाँव बाहरपुर बोहरी का रहने वाला है। इसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में 30 मुकदमे दर्ज हैं। करम चंद्र के लूट की घटना में पुलिस मुठभेड़ में गोली भी लग चुकी है।
जबकि दूसरा बदमाश श्रवण कुमार लखीमपुर खीरी जिले के गोला थाना क्षेत्र के कंजा गाँव का रहने वाला है। श्रवण कुमार के खिलाफ भी 1 दर्जन मुकदमे हैं। पुलिस ने इन शातिर बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई चैन, एक स्कूटी, एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल और कुछ नगदी भी बरामद की है। इन आरोपियों के टारगेट पर बुजुर्ग होते थे, जिन्हें आसानी से ये अपना शिकार बना लिया करते थे। पुलिस के लगभग 200 कमरे खंगालने के बाद आरोपी हत्थे लगे। 
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें: ताजियेदारों का हौसला बारिश पर भारी, मुरादाबाद में भीगते हुए निकला जुलूस

यह भी पढ़ें: खोखे के बदले नोट, मुरादाबाद में फुटपाथ हुए नीलाम

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद अवंतिका कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन लूटी, स्कूटी सवार बदमाश फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

Advertisment
Advertisment