/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/teacher-edit-2025-07-07-10-25-10.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बिलारी थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव रमपुरा के पास सुबह खून से लथपथ एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान प्रवीण सिंह उर्फ सीटू (पुत्र खिलेंद्र सिंह) निवासी मोहल्ला अशोक नगर, चंदौसी के रूप में हुई है। प्रवीण मूल रूप से गांव रमपुरा का ही रहने वाला था और वर्तमान में चंदौसी में परिवार के साथ रह रहा था।
हत्यारों ने शिक्षक की आंख में गोली मारी
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षक का शव गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में खून से लथपथ हालत में मिला।
पुलिस के मुताबिक, हत्यारों ने शिक्षक की आंख में गोली मारी, जो सिर को चीरती हुई पार निकल गई। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी और बेटी शव देखते ही बेहोश हो गईं। ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह संभाला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस हर पहलु से मामले की जांच में जुटी है।
प्राथमिक जांच में रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। गांव में तनाव का माहौल है और लोग भयभीत हैं। अधिकारी जल्द ही खुलासे की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें:धमकी भरे फोन से दहशत में कांग्रेस नेता, एसएसपी से सुरक्षा की मांग
यह भी पढ़ें:गलत बस का चालान काटने वाले अधिकारी पर गिरेगी गाज, आरटीओ ने दिया जांच का आदेश
यह भी पढ़ें:गजरौला में बड़ा हादसा केमिकल लदा कैंटर खंभे से टकराकर पलटा, आग में झुलसकर चालक की मौत
यह भी पढ़ें:संभल में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बोलेरो हादसे में दूल्हे सहित आठ की मौत