/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/v0qjejlOUpvcRHQxzorp.jpg)
यंग भारत
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अवंतिका कॉलोनी में सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
महिला के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोग
जानकारी के अनुसार, अवंतिका कॉलोनी निवासी अनीता कौशिक प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह टहलने निकली थीं। जैसे ही वह कॉलोनी के पार्क के पास पहुंचीं, पीछे से आए स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन लूट ली और तेज रफ्तार में फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/mhila-2025-07-07-10-13-49.jpg)
सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ फुटेज में संदिग्ध स्कूटी सवार दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
थाना प्रभारी सिविल लाइंस ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और संभावित रास्तों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। कॉलोनीवासियों ने पुलिस से इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
यह भी पढ़ें:धमकी भरे फोन से दहशत में कांग्रेस नेता, एसएसपी से सुरक्षा की मांग
यह भी पढ़ें:गलत बस का चालान काटने वाले अधिकारी पर गिरेगी गाज, आरटीओ ने दिया जांच का आदेश
यह भी पढ़ें:गजरौला में बड़ा हादसा केमिकल लदा कैंटर खंभे से टकराकर पलटा, आग में झुलसकर चालक की मौत
यह भी पढ़ें:संभल में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बोलेरो हादसे में दूल्हे सहित आठ की मौत