/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/ftPetrVy0HonT3zN2ISy.jpg)
बिलारी नगर पालिका क्षेत्र में 67 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को मंजूरी मिली है, जिससे नगर की गर्भवती और धात्री महिला व बच्चे लाभान्वित होंगे। बिलारी में 2021 से लगातार आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रयास चल रहे थे। लिहाजा कुपोषित बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए केंद्रों के निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया चल रही थी, जिसे अब मंजूरी मिली है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बिलारी नगर में 67 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण होगा, जिसमें मोहल्ला कोरियान, बाजार पश्चिम, अंसारियान आदि सहित कई क्षेत्र हैं, जहां पर आंगनबाड़ी केद्रों की जरूरत है। वहां जल्द ही भवन निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गरीब और असहाय बेटियों को ,मुफ्त में सिखाई जा रही है सिलाई,कढ़ाई और बुनाई
यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, मंडी समिति की जमीनों से कब्जा हटाने के लिए पहुंचा बुलडोजर
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव