Advertisment

Moradabad: प्रशासन से लड़ने के लिए मंडी के कब्जेदारों ने जुटाये 10 लाख रुपये

मुरादाबाद:सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव के आदेश के बाद नवीन मंडी में करोड़ों की संपत्ति पर अवैध रूप से काबिज कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध निर्माण को खाली करने का अल्टीमेटम दिया था

author-image
Anupam Singh
ाापाप

चंदा करके जुटाए रुपये।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

मुरादाबाद:सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव के आदेश के बाद नवीन मंडी में करोड़ों की संपत्ति पर अवैध रूप से काबिज कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध निर्माण को खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद मंडी समिति में मौजूद आढ़तियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है।

मंडी समिति के सैकड़ों आढ़ती इकट्ठा होकर जिला प्रशासन के खिलाफ बड़ा धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है।जिसके लिए मंडी के आढ़ती यूनियन की सह पर पांच पांच हजार रुपए बसूले जा रहे हैं अब तक अनुमानित 10 लाख से अधिक की धनराशि वसूली जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बेटियां नहीं सुरक्षित, एकाएक बढ़ गईं रेप की वारदात, पुलिस की सुस्ती का है नतीजा

Advertisment

 यह भी पढ़ें:MDA की अरावली एन्कलेव योजना के फ्लैटों पर लोगों का कब्जा

मंडी के कुछ आढ़तियों ने नाम ना छापने की शर्त पर दी जानकारी

मंडी समिति में मौजूद आढ़ती जिला प्रशासन की कार्रवाई से नाखुश हैं। कुछ आढ़तियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मंडी समिति में जो कुछ भी हो रहा है उसका कर्ता धर्ता हाजी ज़िकरान है उसी ने सभी को प्रशासन के खिलाफ बरगलाया है और उसी की सह पर आढ़तियों से जबरन पांच पांच हजार रुपए वूसूले जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हाजी ज़िकरान ने सभी आढ़तियों से कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए प्रशासन की बात नहीं माननी है हमें मरते दम तक डटे रहना है।

Advertisment

यह भी पढ़े:नगर निगम व्यापारियों संग खेल रहा है लुकाछिपी का खेल, सुबह दुकानें सील की और शाम को खोल दी

Advertisment
Advertisment