/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/grdry-2025-09-01-09-10-12.jpg)
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में रविवार रात दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। रेस्टोरेंट में सरेआम फायरिंग और तोड़फोड़ की। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। यहां से बाहर निकलने के बाद भी दबंगों ने हाईवे पर फायरिंग की।
इसी बार में भाजपा MLC बेटे ने भी दोस्तों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की थी
वारदात मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित स्पाइस लाउंज एंड बार की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक आरोपी भाग चुके थे। 10 दिन पहले भी इसी बार में भाजपा MLC गोपाल अंजान के बेटे ने भी दोस्तों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की थी।पूरी घटना स्पाइस रेस्तरां एंड बार में लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है। पुलिस ने ये सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है। फुटेज में दिख रहा है कि ग्राहकों से कहासुनी के बाद बार के स्टाफ ने भी ग्राहकों को बेरहमी से पीटा है। पुलिस बार के स्टाफ से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 95,712 अभ्यर्थी, पेट परीक्षा देंगे; डीएम ने रेलवे डीआरएम को ट्रेन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को गन्ने की फसल को बीमारी से बचाने के सुझाव दिए