/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/t1-2025-09-01-08-20-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मझोला थाना पुलिस ने छजलैट थाना इलाके के गांव मुंडाला मोहम्मद जमालपुर उर्फ ढकैड़ा निवासी अंकित कुमार को घर में घुसकर दुष्कर्म और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफ खुशहालपुर चौकी इलाके में रहने वाली महिला ने केस दर्ज कराया था।
आरोपी महिला के देवर के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था
महिला पहले रामतलैया चौकी इलाके में रहती थी, जहां 27 वर्षीय आरोपी महिला के देवर के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था। उसी समय से महिला की उससे जान-पहचान हो गई थी। बाद में महिला खुशहालपुर चौकी क्षेत्र में आकर रहने लगी। 22 अगस्त की रात लगभग 10:30 बजे आरोपी अंकित कुमार महिला के घर में घुस आया, जब वह घर में अकेली थी। आरोपी ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
महिला ने 27 अगस्त को आरोपी अंकित कुमार के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म करने और धमकी देने का केस दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार को थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार और खुशहालपुर चौकी प्रभारी सतीश कुमार की टीम ने आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर
यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:पत्नी करती रहती फोन से मायके में बातें, गुस्साए पति ने चाक़ू से काटी नाक
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने पूर्व विधायक के नाम पर आवंटित कोठी खाली कराई