Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।

Moradabad: निगम प्रशासन और अधिकारियों का कहना है की दीपावली पर शहर का हर मोहल्ले और चौराहे को दियों की रोशनी से जगमगाने की योजना तैयार की जा रही है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता एक बार फिर अद्भुत और यादगार नजारा देखने को मिलेगा। दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा। यह आयोजन इस बार स्पंदन सरोवर में कराया जाएगा, जहां लोग तीन किलोमीटर की दूरी से इस शो का आनंद ले l

शहरभर में पिछली बार लगभग छह लाख दीप प्रज्वलित किए गए थे जिसे इस बार बढ़ाकर साढ़े सात लाख कर दिया गया है

इस बार के दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। निगम प्रशासन का दावा है कि पिछले दीपोत्सव से यह निगम प्रशासन का दावा है पिछली बार शहरभर में लगभग छह लाख दीप प्रज्वलित किए गए थे l जिसे इस बार बढ़ाकर साढ़े सात लाख कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि दीपावली पर हर मोहल्ले और चौराहे को दीयों की रोशनी से जगमगाने की योजना तैयार की जा रही है।

ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से भगवान राम की अयोध्या वापसी

स्पंदन सरोवर में 1000 ड्रोन कैमरों की मदद से लोग अद्भुत नजारों के साक्षी बन सकेंगे। ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से भगवान राम की अयोध्या वापसी, दीपों का पर्व, राष्ट्रीय प्रतीक और तिरंगा समेत कई मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे। यह ड्रोन शो करीब 25 मिनट तक चलेगा। पिछले वर्ष 15 मिनट का कार्यक्रम हुआ था और 600 ड्रोन ने एक साथ उड़ान भरी थी। हजारों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस शो का आनंद लिया था। सोशल मीडिया पर भी उस शो की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। इस बार संख्या बढ़ाकर 1000 कर दी गई है इसलिए रोमांच और उत्साह दोनों दोगुना होने वाला है।

कंपनी बाग में इस बार भी भव्य रंगोली बनाई जाएगी

Advertisment

ड्रोन शो के अलावा कंपनी बाग में इस बार भी भव्य रंगोली बनाई जाएगी और दीपों से पूरे परिसर को भव्य रूप दिया जाएगा। रंगोलीआकार 50 हजार वर्ग फीट का होगा। निगम की ओर से ड्रोन शो के आयोजन एवं दीपक उत्सव के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। साढ़े सात लाख दीपक के अलावा हॉट एयर पेपर बैलून, पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी के लिए 100 स्काई शाट्स एवं सांस्कृतिक झांकी के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। टेंडर चार सितंबर को पीलीकोठी स्थित निगम कार्यालय में खोला जाएगा। 

यह भी पढ़ें:मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर

यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला

यह भी पढ़ें:पत्नी करती रहती फोन से मायके में बातें, गुस्साए पति ने चाक़ू से काटी नाक

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने पूर्व विधायक के नाम पर आवंटित कोठी खाली कराई l

Advertisment
Advertisment