Advertisment

Moradabad: पांच लाख का लोन लेने के चक्कर में कारोबारी ने गंवाए 15 लाख, अल खैर इंटरनेशनल इस्लामिक बैंक के नाम एड देखा था

Moradabad: पांच लाख रुपये की जरूरत थी, फेसबुक पर अल-खैर- इंटरनेशनल इस्लामिक बैंक औरंगाबाद महाराष्ट्र का एक ऐड देखा। गूगल पर सर्च किया तो उसका पता भी निकल आया।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradaabd)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में एक कारोबारी को ज़ीरो प्रतिष्ठा के ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर 15 लाख 47 हजार 906 रुपये की ठगी की गई। पीड़ित कारोबारी मशरूर हुसैन ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें पांच लाख रुपये की जरूरत थी। उसी दौरान फेसबुक पर अल-खैर- इंटरनेशनल इस्लामिक बैंक औरंगाबाद महाराष्ट्र का एक ऐड देखा। गूगल पर सर्च किया तो उसका पता भी निकल आया।

आरोपियों ने झांसे में लेकर कारोबारी से अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई 

पीड़ित के अनुसार बाद में फोन पर संपर्क करने पर सामने वाले ने बताया कि पांच लाख की रकम जीरो प्रतिशत के ब्याज़ पर दी जाएगी। इस रकम को पांच साल में 8 हजार 333 रुपये की मासिक किस्त के रूप में अदा करना होगा। उसने यह भी बताया कि प्रोसेसिंग चार्ज भी लगेगा। आरोपियों ने झांसे में लेकर कारोबारी से  प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करानी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उनसे 15 लाख 47 हजार 906 रुपये वसूल लिए। इसके बावजूद लोन मंजूर नहीं हुआ।
अब आरोपी और पैसों की मांग कर रहे हैं और न देने पर मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित के अनुसार जिस नंबर से उनके पास मैसेज आते थे, उनमें एक किसी इकबाल के नाम से है और दूसरा महजबी नाम की महिला के नाम से है। इन दोनों नंबरों से पीड़ित के पास कॉल और वाट्सएप मैसेज आते हैं।
बार-बार रकम मांगे जाने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर साइबर थाने में धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर थाना पुलिस की टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर ठगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पीड़ित कारोबारी मशरूर हुसैन थाना कटघर इलाके के मोहल्ला मकबरा गली नम्बर एक के निवासी हैं और न्यू एमएच हैंडीक्राफ्ट नाम से फर्म चलाते हैं I 

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप:  खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Advertisment
Advertisment