/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/jkjkkuu-2025-08-29-08-52-13.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के कर बुद्धि विहार निवासी आशुतोष के साथ साइबर ठगों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ठगों ने आशुतोष के क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 1.09 लाख रुपये निकाल लिए। पहली बार में 69,999 रुपये और दूसरी बार में 39,999 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई।
साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई
यह घटना 25 जुलाई 2025 को शाम 7:21 बजे हुई, जब आशुतोष को पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से रुपये निकाले गए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके लिए उन्हें एक्नॉलेजमेंट नंबर भी प्राप्त हुए।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला
यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार
यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई