Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप

Moradabad: प्रेम विवाह के महज 15 दिनों में ही दंपत्ति का रिश्ता दहेज की भेंट चढ़ गया। आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया, मारपीट की और बाद में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में प्रेम विवाह के महज 15 दिनों में ही दंपत्ति का रिश्ता दहेज की भेंट चढ़ गया। आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया, मारपीट की और बाद में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने पीड़िता की एफआईआर दर्ज की

थाना मुगलपुरा इलाके के वारसी नगर की रहने वाली पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता ने एसएसपी को आपबीती बताई। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने पीड़िता की एफआईआर दर्ज की है। अलीशा नाम की महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका मोहम्मद जुनैद से काफी समय से प्रेम प्रसंग था और दोनों ने 9 जुलाई 2025 को शादी कर ली। लेकिन, शादी के 15 दिन बाद ही पति और ससुराल वालों का असली चेहरा सामने आ गया, जब उन्होंने दहेज के लिए अलीशा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति जुनैद ने गाली-गलौज कर लात-घूंसों से मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस ने अलीशा की तहरीर पर पति जुनैद, सास राना, नंद उजमा, मुमेरी नंद रेहाना, रिश्तेदार नौशी, ममिया ससुर गौहर और गुड्डू समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुगलपुरा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला

यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई

Advertisment
Advertisment