/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/t1-2025-08-29-08-44-13.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर अश्लील हरकतें करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी खुद को ब्लॉक मुंढापांडे का वीडीओ बताता है और दबंगई दिखाते हुए उसे व उसके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है।
शिकायत करने पर वह उसके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पांच छोटे बच्चे हैं और पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसी रवि कुमार अश्लील गाने गाकर कमेंट्स कसता है इतना ही नहीं छत से वीडियो भी बनाता है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी आए दिन उसे परेशान करता है और डराता-धमकाता है कि शिकायत करने पर वह उसके पति को झूठे मुकदमों में फंसा देगा।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी के यहां बदमाशों का आना-जाना रहता है, जिससे परिवार भयभीत है। महिला ने आशंका जताई कि आरोपी उसकी गैरमौजूदगी में किसी अनहोनी को अंजाम दे सकता है।
इस संबंध में थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला
यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार
यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई