Advertisment

Moradabad: छेड़छाड़ मारपीट करने के आरोप में महिला सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Moradabad: ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में नाली से गन्ना निकालने को लेकर गाली गलौज व  मारपीट कर  छेड़छाड़ करने के आरोप में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने महिला सहित  पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में नाली से गन्ना निकालने को लेकर गाली- गलौज व  मारपीट कर  छेड़छाड़ करने के आरोप में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने महिला सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर मोहन चक निवासी एक पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पति सुबह काम पर चले गए थे तभी घर के बाहर नाली में पड़े गन्ने को निकाल कर के बाहर रख दिया जिसमें गांव के ही अशोक पुत्र तुलाराम, सुरेंद्र पुत्र जगुआ, सोना पत्नी नामालूम व अरविंद पुत्र तुलाराम,लवकुश पुत्र चन्द्रा आ गए और पीड़िता के साथ गाली- गलौज करने लगें और कहा तूने नाली का गन्ना सड़क पर क्यों रखा तब पीड़िता ने कहा कि नाली बंद ना हो इसके लिए गन्ना बहार निकाला है।

पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी 

तभी उक्त लोग आग-बबूला हो कर पीड़िता के साथ गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गए जिसमें पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गई पर उक्त लोग पीड़िता के पीछे से  ही घर में घुस गए और पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए  नीचे गिरा कर के छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगे वही आरोपी पीड़िता का गला दबाकर बोले तुझे गांव में नही रहने देंगे तुझे गांव से भगा कर छोड़ेगे गांव में रहने पर उक्त लोग पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगे  वही पीड़िता की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगो को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए वही पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की थी जीसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

Advertisment

Advertisment
Advertisment