Advertisment

Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

अधिकारियों ने बताया कि एक माह के भीतर नोटिस का जवाब देकर सील किया गया सामान ले जाया जा सकता है। दोनों लोगों के द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया।

author-image
Anupam Singh
एडिट
बगि
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को अपने भवन को लेने में करीब 35 साल लग गए। अब तो यह भवन खंडहर भी हो चुके हैं। फिर भी इन भवनों की कीमत करीब 50 लाख रूपये बताई जाती है।

बहरहाल जिगर विहार योजना में दो मकानों को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई प्राधिकरण की ओर से की गई है। दोनों मकानों की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों मकानों पर 35 साल से अवैध रूप से कब्जा चल रहा था। 

पैसा नहीं देने पर आवंटन किया था कैंसिल

आवास विकास की जिगर विहार योजना में 1990 में पैसा अदा नहीं करने पर दो मकानों का आवंटन कैंसिल किया गया था। 2007 में बेदखली का आदेश भी पारित किया गया। इसके बाद अतीक अहमद व नसीमा बी द्वारा मकानों पर अवैध रूप से रहना शुरू कर दिया।

आवंटियों ने कोर्ट की ली शराण

आवास के एक्सईएन रजनीश कुशवाह ने बताया कि मकानों को खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अतीक अहमद व नसीमा के द्वारा कोर्ट की शरण ली गई। अदालत द्वारा स्टे कर दिया गया। आवास विकास ने पैरवी कर कोर्ट के स्टे को खारिज करवा दिया। इसी वर्ष जनवरी माह में मकानों को सील करते हुए नोटिस जारी किया। 

नोटिस का जवाब देकर सामान ले जा सकते हैं

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि एक माह के भीतर नोटिस का जवाब देकर सील किया गया सामान ले जाया जा सकता है। दोनों लोगों के द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया। संपत्ति अधिकारी प्रवीन सिंह रावत व फोर्स के साथ जाकर दोनों मकानों पर कब्जा लेने की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

moradabad news latest moradabad news in hindi moradabad news today muradabad moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment