Advertisment

Moradabad: मोहल्ला विशनपुरा में आंगन में गिरा ड्रोन, लोगों में दहशत, पुलिस ने कब्जे में लिया

Moradabad: नगर के मोहल्ला विशनपुरा में सोमवार दोपहर अचानक एक ड्रोन गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया। सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल से कुछ ही दूरी पर मोहल्ले के एक घर के आंगन में यह ड्रोन आकर गिरा

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  नगर के मोहल्ला विशनपुरा में सोमवार दोपहर अचानक एक ड्रोन गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया। सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल से कुछ ही दूरी पर मोहल्ले के एक घर के आंगन में यह ड्रोन आकर गिरा।

मोहल्ले में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति के आंगन में उड़ता हुआ ड्रोन आ गिरा। अचानक हुई इस घटना से परिवार के सदस्य घबरा गए और उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में मोहल्ले में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। थाने के उपनिरीक्षक कमलदीप ने बताया कि ड्रोन किसका है और कहां से आया है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल ड्रोन को थाने में सुरक्षित रखा गया है और मामले की छानबीन जारी है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम

यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान

Advertisment

यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment