Advertisment

Moradabad: अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम

Moradabad: रविवार को गंगा के जलस्तर 10 सेमी कम हुआ है। बिजनौर बैराज से एक लाख 23 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है । वहीं गंगा किनारे के गांवों में पानी सैलाब का पानी अब तक भरा है

author-image
Narendra Singh
वाईवीएन

Photograph: (amroha)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  अमरोहा में तिगरी स्थित गंगा के जलस्तर में गिरावत दर्ज की गयी है l बिजनौर बैराज से एक लाख 23 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा   गया है। वहीं गंगा किनारे के गांवों में पानी सैलाब का पानी अब तक भरा है, जिससे लोगों को समस्या हो रही हैl 

रविवार को जल स्तर घटकर  200.50 मीटर पहुंचा 

बाढ़ खंड विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को गंगा का गेज 200.60 मीटर पर था जो, रविवार को 200.50 मीटर पर पहुंच गया है। चकनवाला से शिशोवाली जाने वाले मार्ग पर बाढ़ का पानी बह रहा है। कांकाठेर गांव में तिगरी से हाईवे को जोड़ने वाले बाईपास मार्ग भी जलमग्न है। वहीं गंगा किनारे पर बसे गांव मंदिर वाली भुड्डी, शीशो वाली, दारानगर, अलीनगर, चकनवाला ऐतवाली, सुल्तानपुर, ओसिता जगदेपुर, कांकाठेर, तिगरी, रसूलपुर भंवर, रसूलपुर एहतमाली, देवीपुर उर्फ मोहसनपुर, पपसरी खादर, मुकरामपुर, शाहजहांपुर छात, रमपुर खादर, चांदरा फॉर्म, रानी बसतौरा, बिसाबली, कुई वाली, देव वाली, पट्टी खादर, आदि में बाढ़ का पानी भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम के मौके पर मजलिस-ए-अज़ा का किया आयोजन

यह भी पढ़ें:नंदोई के साथ संबंध बनाने से मना करने पर फोन पर दिया तलाक

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झमाझम बारिश: मौसम हुआ सुहाना, तो कहीं जल भराव की दिक्कत

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोटरी क्लब दी ग्रेट का रक्तदान शिविर आयोजित

Advertisment
Advertisment