/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/ee33-2025-08-18-14-02-02.jpg)
फहीम इरफान Photograph: (moradabd)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामानसून सत्र के दौरान विधानसभा में जल शक्ति मिशन को लेकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से भिड़ने वाले मुरादाबाद के बिलारी विधायक ने फहीम इरफान ने आरोप लगाया कि गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा है और कई स्थानों पर टंकी गिर गई है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है और सड़कों के नालों के नाम पर भी भ्रष्टाचार हुआ है
जिसके बाद, स्वतंत्र देव सिंह ने फहीम इरफान से कहा कि अगर उनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है तो वह अपनी पत्नी की कसम खाकर कहें। इस पर फहीम इरफान ने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा है और अगर ऐसा नहीं है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जानी चाहिए।
मुरादाबाद में सपा विधायक फहीम इरफान ने विधानसभा में हुई बहस पर अपना पक्ष रखा।
सोमवार को सपा विधायक फहीम इरफान ने कहा कि मेरा कहना था कि सरकार ने जो 1.93 ला ख रुपए किलोमीटर सड़कों को दुरुस्त करने का दावा किया वह गलत है मैं इस बात को मैं इसी बात पर अपनी बात रख रहा था , तभी किसी ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को गुमराह करके मामले को मेरे गांव की ओर मोड़ दिया l इसके बाद मंत्री ने मुझे मेरी मेरी पत्नी की कसम खाने को कहा,खाओ अपनी पत्नी की कसम कि प्रदेश में विकास नहीं हुआ है l मेरा कहना यह है कि पूरे प्रदेश में कोई गांव जल शक्ति मिशन के संतृप्त नहीं हुआ है सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है l इसकी जांच करवानी चाहिए l फहीम इरफान ने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा है और अगर ऐसा नहीं है तो, पत्नी की कसम क्यों खाऊं अपने पद से इस्तीफा ही दे दूंगा
यह भी पढ़ें:हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम के मौके पर मजलिस-ए-अज़ा का किया आयोजन
यह भी पढ़ें:नंदोई के साथ संबंध बनाने से मना करने पर फोन पर दिया तलाक
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झमाझम बारिश: मौसम हुआ सुहाना, तो कहीं जल भराव की दिक्कत
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोटरी क्लब दी ग्रेट का रक्तदान शिविर आयोजित