Advertisment

Moradabad: 112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

Moradabad: हेड कांस्टेबल के साथ हनी ट्रैप गिरोह की महिलाएं जैसी ही युवक को फंसाती तो पीछे से बावर्दी वह आ धमकता। सीधे वीडियो बनाने लगता और कार्रवाई की बात कहकर थाने ले जाने की बात कहता।

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईवीएन

कोतवाली कटघर Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में डायल-112 में तैनात रामपुर के  हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग और कटघर थाना क्षेत्र के मो.फैसल कटघर के रहमतनगर व महिला इकरा कटघर मुस्लिम कॉलेज वाली गली की रहने वाली महिला  तीनों को पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है l उन पर  जेल भेज दिया है। दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देकर व्यक्तियों को डराना और धमकाना आदि आरोप लगे है l 
संभल के हयातनगर सरायतरीन निवासी कारोबारी ऑनलाइन उत्पाद बेचते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बाबर से जान पहचान थी। उसका घर आना-जाना रहता था। बाबर ने फैसल से मुलाकात कराई। दोनों ने लड़की इकरा से 12 सौ रुपये में मिलवाने की बात कही। 12 अगस्त को फैसल रहमतनगर दससराय कमरे पर ले गया। जहां एक लड़की पहले से मौजूद थी। कुछ समय पाता कि उसने दरवाजा बंद कर लिया। 

दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देकर ऐंठते थे रूपये

कुछ समय बाद ही फैसल और बाबर के साथ पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति आया, जिसे आरोपित रिजवान दीवान कहकर बुला रहे थे। आरोपित वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाने के बाद कहने लगे कि अब तू जेल जाएगा। दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। इस बीच लड़की भी दुष्कर्म का मुकदमा लिखाने की बात कहने लगी। कहने लगी कि अब तेरा मेरा साथ वीडियो बन गया है। 
विरोध किया तो आरोपितों ने पिटाई शुरू कर दी। कहा कि हम लोगों का यही काम है। पांच लाख रुपये ना होने की बात कही तब फैसल ने कहा कि अपना अकाउंट दिखा। तेरे अकाउंट में 45 हजार रुपये थे।मोबाइल छीनकर आराेपित ने पेटीएम से 35 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिये। बाबर ने 12 सौ रुपये अपने खाते में डाल लिये। यह रकम वसूलने के बाद आरोपितों ने किसी से शिकायत ना करने की बात कह जाने दिया। इसके बाद लगातार फोन कर शेष रुपये की मांग करने लगे। कहा कि रुपये नहीं मिले तो दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने में देर नहीं लगेगी।

तीन आरोपियों  गिरफ्तार कर लिया गया चौथा है फरार

गली नंबर-3 रहमतनगर निवासी बाबर फरार है। फैसल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध मझोला थाने में इसी वर्ष मारपीट व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिखी गई। साल 2020 में मैनाठेर थाने में मारपीट, धमकी की धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई।पीड़ित के शिकायती पत्र पर कटघर पुलिस ने चारों आरोपितों बाबर, फैसल, इकरा व रिजवान दीवान के विरुद्ध धोखाधड़ी, मारपीट, किसी व्यक्ति को भय में डालकर वसूली करने की धाराओं में प्राथमिकी लिख ली। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और तीन आरोपितों का गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी सतपाल अंतिल बताया कि प्रकरण गंभीर है। आरोपित हेड कांस्टेबल पर कानूनी कार्रवाई के साथ उसे निलंबित कर दिया गया है। उसके विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगीं हैं। हनी ट्रैप गिरोह के दर्ज अन्य मामलों के भी एक-दूसरे से कनेक्शन के बिंदु पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम के मौके पर मजलिस-ए-अज़ा का किया आयोजन

यह भी पढ़ें:नंदोई के साथ संबंध बनाने से मना करने पर फोन पर दिया तलाक

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झमाझम बारिश: मौसम हुआ सुहाना, तो कहीं जल भराव की दिक्कत

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोटरी क्लब दी ग्रेट का रक्तदान शिविर आयोजित

Advertisment
Advertisment