/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/tyu-2025-09-10-21-34-59.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत मंडल स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान संगीत गायन और वादन प्रतियोगिताओं में मुरादाबाद मंडल के पाँचों जिलों – बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, सम्भल और मुरादाबाद के छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मंडल नोडल अधिकारी एवं राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह मुख्य अतिथि रहे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/fry-2025-09-10-21-37-28.jpg)
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. वंदना सक्सैना ने की। मंडल नोडल अधिकारी एवं राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह मुख्य अतिथि रहे। निर्णायक की भूमिका आदर्श भटनागर और रागिनी कौशिक ने निभाई। कार्यक्रम संचालन रश्मि गुप्ता ने किया जबकि नेहा तोमर और अंजू रौसा का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिता में पाँच विधाओं के परिणाम घोषित किए गए। समूह गायन में जे.आर. अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि एकल गायन में बिजनौर के सोहम कुमार अव्वल रहे। वादन प्रतियोगिता में अमरोहा के दक्ष अग्रवाल (अवनद्ध वाद्य) और रूपांशी सक्सैना (स्वर वाद्य) ने प्रथम स्थान पाया। वहीं, बिजनौर की मूर्ति देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं सुनैना व रसाल राणा ने समूह वादन में जीत दर्ज की।
अंत में अतिथियों ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और विद्यार्थियों को कला व संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
यह भी पढ़ें:क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें:मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें:अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा