/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/shiv-2025-09-05-12-15-57.jpg)
पंचायती मंदिर में शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया, Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद शहर के पंचायती मंदिर में शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर के तत्वावधान में किया गया।
भगवान शिव की स्तुति में मग्न रहे। और भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/shiv-222-2025-09-05-12-16-32.jpg)
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पंडित अमित शर्मा और राजू ने समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, जबकि मुख्य यजमान के रूप में दीपिका शर्मा ने भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की। कथा का पाठ विशाल शर्मा, राघव, अभिषेक मिश्रा, दीपक शर्मा, अनुराग शर्मा, राहुल, अनूप जोहरी, श्रवण कुमार गुप्ता और विग्नेश गुप्ता ने बड़े श्रद्धा भाव के साथ किया।
भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।
श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का आनंद लिया और भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। मंदिर परिसर को विशेष सजावट और फूलों से सजाया गया था, जिससे कार्यक्रम का वातावरण और भी भक्तिमय हो गया।
धार्मिक आयोजन समाज में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ाने में मदद करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विशेष भजन और कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोग शामिल होकर भगवान शिव की स्तुति में मग्न रहे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया और उपस्थित लोगों ने आयोजकों के प्रयास की सराहना की।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया