/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/fsdfgg-2025-08-31-13-57-31.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में एक विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l बताया जा रहा कि पारिवारिक बातों को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है l पुलिस मामले की जांच कर रही है l
रात को दोनों में हुआ था झगड़ा
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी योगेश का शनिवार की रात पत्नी अदिति से घरेलू बात को लेकर झगड़ा होे गया था। झगड़ा खत्म होने के बाद पति योगेश घर के आंगन में सो गया l जबकि अदिति कमरे में चली गई। योगेश रविवार को सुबह उठकर अंदर कमरे में गया तो, पत्नी को फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। महिला के शव को फंदे से उतारा गया। अदिति मौत की सूचना पाकर मायके वाले पहुँच गये । मायके वालों ने योगेश पर अदिति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बुला लिया। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं l तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण पता चलेगा l
यह भी पढ़ें:मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर
यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:पत्नी करती रहती फोन से मायके में बातें, गुस्साए पति ने चाक़ू से काटी नाक
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने पूर्व विधायक के नाम पर आवंटित कोठी खाली कराई l