/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/3422-2025-07-01-21-08-55.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत संचालित "कम्बाइंड ब्रॉस फरनेस फैसेलिटी सेन्टर' परियोजना के सम्बन्ध में निर्यातकों एवं कारीगरों के सुझाव हेतु मंडलायुक्त मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में निर्यातकों के साथ साथ ब्रास कार्यों से जुड़े एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मंडलायुक्त ने निर्यातकों एवं कारीगरों से कहा कि जो भी कारीगर अपनी घरेलू भट्टियों का उपयोग करते हैं, उससे न सिर्फ उन्हें प्रदूषण का खतरा है, बल्कि उनके सम्पर्क में रहने वाले अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए "कम्बाइंड ब्रॉस फरनेस फैसेलिटी सेन्टर" परियोजना के अन्तर्गत पीएनजी आधारित भट्ठियां स्थापित की गई हैं जिससे प्रदूषण का स्तर नगण्य रहेगा। इससे कारीगरों एवं साथ में रह रहे लोगों को भी शारीरिक एवं मानसिक रूप से राहत मिलेगी। इसके साथ ही निजी भट्ठियों की तुलना में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित भट्ठियों में व्यय भी अपेक्षाकृत कम रहेगा।
निर्यातकों एवं कारीगरों द्वारा परियोजना के संबंध में अपने अपने सुझाव एवं जिज्ञासाएं भी व्यक्त की
कम्बाइंड ब्रॉस फरनेस फैसेलिटी सेन्टर परियोजना के अनुसार निर्मित जो भट्ठियां संचालित की जायेगी वो पीएनजी गैस से कनेक्टेड होगी, जिससे प्रदूषण होने का खतरा न के बराबर रहेगा एवं परिवार के सदस्यों को शारीरिक व मानसिक रूप से भी राहत मिलेगी प्राईवेट भट्ठी की अपेक्षा मुरादाबाद स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित भट्ठी में व्यय भी कम आयेगा एवं समय भी अपेक्षाकृत कम लगेगा।
बैठक में उपस्थित एडिशनल सीईओ, मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बताया कि यह प्लांट 24 घंटे संचालन की क्षमता से युक्त है। हालांकि, कारीगरों की सुविधा एवं आवश्यकतानुसार ही संचालन की समयावधि निर्धारित की जाएगी।
शहर की आवश्यकतानुसार प्रत्येक भट्टी का उपयोग सुनिश्चित किए जाने के उपरांत ही अन्य भट्टियों की स्थापना की जाएगी। साथ ही समय-समय पर कारीगरों की मांग के अनुरूप विभिन्न भार क्षमता की भट्टियाँ उपलब्ध कराई जाएंगी
बैठक में उपस्थित निर्यातकों एवं कारीगरों द्वारा परियोजना के संबंध में अपने अपने सुझाव एवं जिज्ञासाएं भी व्यक्त की गईं। जिस पर सभी निर्यातक एवं कारीगर एक बार निर्मित भवन का निरीक्षण कर लें, ताकि उनकी शंकाओं का समाधान हो सके।
यह भी पढ़ें:घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी
यह भी पढ़ें:बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना