/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/nars-2025-08-31-07-35-06.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका नर्स की गला बढ़ाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमिका के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। कुंदरकी पुलिस ने बताया कि, नर्स का उसके प्रेमी से शादी करने को लेकर विवाद चल रहा था। प्रेमी युवक नर्स से शादी नहीं करना चाहता था। यही वजह रही कि, प्रेमी ने नर्स की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया।
नर्स से शादी नहीं करना चाहता था प्रेमी,दोनों में आये दिन होता था झगड़ा
नर्स समरीन का कुंदरकी थाना इलाके के गांव चक फाजलपुर निवासी गौसे आलम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। नर्स प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन वह मना कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था।
24 अगस्त को नर्स समरीन रोजाना की तरह क्लीनिक के लिए निकली थी, लेकिन वह शाम को घर वापस नहीं लौटी। घर में लोगों ने क्लीनिक पर फोन करके जानकारी की, लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने नर्स की तलाश शुरू कर दी। जब नर्स का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने बिलारी थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने नर्स की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल की सीडीआर निकलवाई तो पता चला कि वह गौसे आलम से अक्सर फोन पर बात करती थी। पुलिस ने शनिवार को गौसे आलम को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। पूछताछ के बाद गौसे आलम ने नर्स की हत्या करने की बात बताई।
गौसे आलम ने बताया कि नर्स उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने नर्स की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को गांव रुपपुर के जंगल में तहजीबुल के गन्ने के खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने शनिवार शाम आरोपी को लेकर गन्ने के खेत में पहुंची और शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर
यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:पत्नी करती रहती फोन से मायके में बातें, गुस्साए पति ने चाक़ू से काटी नाक
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने पूर्व विधायक के नाम पर आवंटित कोठी खाली कराई l