/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/awa-2025-09-23-08-43-32.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लाइनपार माता मंदिर के पास नाले की खोदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन फट गई, जिससे सड़क पर पानी भर गया और आवागमन बाधित हो गया। नवरात्र के पहले दिन सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ माता मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए जुटी थी, लेकिन पाइप लाइन फटने से सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पाइप लाइन फटने के बाद भी घंटों तक कोई कार्रवाई नहीं की गई,
स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नगर निगम को पता था कि नाले के निर्माण के लिए खोदाई का काम चल रहा है, लेकिन उन्होंने पाइप लाइन की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए। पाइप लाइन फटने के बाद भी घंटों तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी ।
प्रदेश सरकार ने शहर में गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के निर्देश दिए थे,
मंदिर पर मौजूद लोगों ने बताया कि नवरात्र शुरू हो गया है और रामलीला भी हो रही है, लेकिन नगर निगम ने अभी तक मंडी समिति से लेकर कैल्टन स्कूल तक की सड़क ठीक नहीं की है। जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। प्रदेश सरकार ने शहर में गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन नगर निगम ने सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया है।
नगर निगम की जिम्मेदारी है कि वह शहर की सड़कों और बुनियादी ढांचे को दुरुस्त रखे, लेकिन लगता है कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारी को भूल गया है। अब देखना यह है कि नगर निगम इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और शहर की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए क्या कदम उठाता है ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न, एनएच अधिकारियों को दिए गए निर्देश l
यह भी पढ़ें: रालोद ने पंचायत चुनाव लड़ने का लिया फैसला, अकेले उतरेगी मैदान में l