/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/ram-2025-09-23-00-08-08.jpg)
राम के गले में वरमाला डालने जातीं सीता Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लाइनपार में रामलीला मैदान में चल रही रामलीला का पांचवां दिन था। आज के मंचन में सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया, जिसमें अनेकों देशों के राजाओं ने भाग लिया। सभी राजाओं ने भगवान शिव का धनुष उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी राजा उसे उठाने में सफल नहीं हो पाया।
लंकापति रावण का स्वयंवर में हुआ मान मर्दन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/ravan-2025-09-23-00-03-30.jpg)
लंका पति रावण ने भी धनुष पर अपना बल दिखाया, लेकिन जब वह धनुष नहीं उठा पाया तो सभी राजाओं ने उसका मजाक बनाया। बाणासुर ने भी स्वयंवर में आया, लेकिन उसने धनुष प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। जब किसी राजा पर भगवान शिव का भारी भरकम पिनाक धनुष नहीं उठा, तो राजा जनक मायूस हो गए और उन्होंने क्रोधित होकर कहा कि लगता है आज पृथ्वी वीरों से विहीन हो गई है। राजा जनक की बात सुनकर लक्ष्मण को गुस्सा आ गया और उन्होंने राजा जनक का विरोध किया। लेकिन भगवान राम ने उन्हें समझाकर शांत कर दिया।
ऋषि विस्वामित्र की आज्ञा से श्रीराम ने उठाया शिव धनुष
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/dhanush-2025-09-23-00-01-52.jpg)
ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा से भगवान राम ने धनुष को पहले दोनों हाथों से प्रणाम किया और उसकी वंदना की। इसके बाद उन्होंने धनुष को एक हाथ से उठा लिया और प्रत्यंचा चढ़ाई, जिससे धनुष के दो भाग हो गए। धनुष टूटने के बाद भगवान परशुराम का आगमन हुआ, जो क्रोधित होकर मिथिलापुरी पहुंचे। लेकिन भगवान राम ने उन्हें प्रणाम किया और अपना वास्तविक परिचय दिया, जिससे परशुराम शांत हो गए और आशीर्वाद देकर वहां से चले गए।
धनुष टूटने के बाद माता सीता ने प्रभु श्री राम को वरमाला पहनाई और वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प वर्षा की। इस मंचन को देखकर वहां उपस्थित कमेटी सदस्य और हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु आनंदित हो गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/detret-2025-09-23-00-12-51.jpg)
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें: कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l