/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/zzxc-2025-09-22-20-21-11.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के तहसील बिलारी में ऑटो ई-रिक्शा चालकों और बस स्टैंड मुंशी रूपेंद्र सिंह के बीच विवाद हो गया। ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने मुंशी पर मारपीट करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
मुंशी रूपेंद्र सिंह ने ऑटो ई-रिक्शा चालकों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है।
ऑटो ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि मुंशी रूपेंद्र सिंह उनके ऑटो ई-रिक्शाओं को शाहबाद स्टैंड पर खड़े होने नहीं देता और रिक्शाओं में तोड़फोड़ करता है। इसके अलावा, मुंशी पर दबंगई दिखाने और गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
मुंशी रूपेंद्र सिंह ने ऑटो ई-रिक्शा चालकों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि ऑटो ई-रिक्शा चालक मंदिर के पास ऑटो ई-रिक्शा खड़ा करते हैं और मंदिर पर आने वाले महिलाओं और लड़कियों पर अश्लील कमेंट करते हैं। जब वह इस हरकत को रोकने की कोशिश करता है, तो वे लोग उस पर झूठा आरोप लगाते हैं
ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बिलारी पुलिस को मुंशी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और आरोपियों के खिलाफ क्या कदम उठाती है। यह मामला मुरादाबाद के तहसील बिलारी में ऑटो ई-रिक्शा चालकों और बस स्टैंड मुंशी के बीच के विवाद को उजागर करता है। अब पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें: कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l