Advertisment

Moradabad: मंडलायुक्त अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न।

Moradabad: मंडलायुक्त मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

आञ्जनेय कुमार सिंह Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मंडलायुक्त/अध्यक्ष मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति एवं क्षमता वृद्धि को लेकर प्रस्तावित कार्यों के लिए निर्धारित कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कार्यों के प्रति की जा रही लापरवाही और धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई साथ ही निर्देश दिए की मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मुरादाबाद द्वारा किए जा रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की जाए तत्पश्चात रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

 मंडलायुक्त ने सभी प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

पानी की निकासी के लिए निर्धारित कार्यों के संबंध में सीएंडडीएस मुरादाबाद के अधिकारियों ने बताया कि नाला निर्माण का कार्य माह अप्रैल में पूर्ण कर लिया गया है। संभल रोड पर निर्मित सैंपवेल का ट्रायल किया जा रहा है।
 स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सड़कों के नेटवर्क के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि परियोजना कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है बुध बाजार चौराहे पर कुछ दुकानदारों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश दिया गया है इसलिए जल्द ही इस स्थल पर अधूरे कार्य पूर्ण कराए जाएंगे इसके अतिरिक्त बुध बाजार की गलियों में रेट्रोफिटिंग परियोजना के अंतर्गत प्रवेश द्वार की शेप बनाने और उन पर गलियों के नाम लिखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर से जुड़ी परियोजना के अंतर्गत खरीदी गई मशीनों के संचालन के लिए  वाइस चांसलर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर मैनपावर की तैनाती के संबंध में वास्तविक आकलन के साथ जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए मंडलायुक्त ने निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:ताजियेदारों का हौसला बारिश पर भारी, मुरादाबाद में भीगते हुए निकला जुलूस

यह भी पढ़ें:खोखे के बदले नोट, मुरादाबाद में फुटपाथ हुए नीलाम

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद अवंतिका कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन लूटी, स्कूटी सवार बदमाश फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

Advertisment
Advertisment