/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/ssd-2025-09-20-14-29-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के हिन्दू कॉलेज में बीबीए और बीकॉम ऑनर्स विभाग द्वारा नेत्रदान पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एसएस रावत ने की। मुन्नास के सेवा प्रभारी सरदार गुरबिंदर सिंह ने नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला और नेत्र गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नेत्रदान कैसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है और दृष्टिहीन लोगों के जीवन में कैसे बदलाव ला सकता है।
इस अवसर पर कॉलेज के कई शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/image-2025-09-20-14-34-03.jpeg)
प्राचार्य एसएस रावत ने समाजिक दृष्टिहीनता पर छात्रों को समझाया और कहा कि सभी को अपने सामाजिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने और समाज में इसके महत्व को फैलाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संयोजन ज्योति रस्तोगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के कई शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने नेत्रदान के महत्व को समझा और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित
यह भी पढ़ें: मालकिन के थप्पड़ ने नौकरानी को बना दिया चोर, 70 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद उड़ाए
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दिव्यांग के साथ मारपीट: तीन पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: मजार पर पति ने दिया तीन तलाक, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा l