/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/kanth-2025-09-19-17-08-29.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कांठथाना क्षेत्र में पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाने वाली विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला दहेज की मांग को लेकर चल रहे मुकदमे में पैरवी करने से जुड़ा हुआ है।
शाहीन का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसका पति उसे परेशान करता था
अमरोहा की मुहल्ला ईदगाह नई बस्ती निवासी शाहीन ने अपने पति मुतालिब पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। शाहीन का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसका पति उसे परेशान करता था। इसको लेकर उसने मई 2024 में पति समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
अमरोहा मजार पर पति ने दिया था तीन तलाक
शाहीन का कहना है कि 4 सितंबर को वह विलायत के मजार अमरोहा गई थी, जहां उसके पति ने तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। इस घटना के बाद शाहीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है l पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटा रही है । यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग पुलिस से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टीएमयू में छात्रा की दर्दनाक मौत: परीक्षा देकर निकली थी, फिर तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग
यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग के बाद युवती का वीडियो वायरल: अश्लील वीडियो बनाई; ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठते रहे