/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/sdfsdf-2025-09-19-21-42-31.jpg)
एसपी सिटी ने किया घटना का खुलासा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में एक एक्सपोर्टर की कोठी से 70 लाख रुपये के जेवरात और 40 हजार रुपये नकद चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी का कारण मालकिन का थप्पड़ और नौकरी से निकाला जाना बताया जा रहा है।
बेटी ने परफ्यूम लगाया तो मालकिन ने मारा था थप्पड़
नागफनी थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी निवासी आरोपी महिला ममता पिछले तीन महीने से रविश खन्ना की कोठी में सफाई का काम करती थी। लगभग 15 दिन पहले ममता की तबीयत खराब होने पर उसने अपनी बेटी को काम पर भेजा। काम के दौरान ममता की बेटी ने मालकिन के परफ्यूम और लिपस्टिक का इस्तेमाल कर लिया, जिस पर मालकिन ने उसकी जमकर फटकार लगाई। ममता ने जब मालकिन से माफी मांगी, तो उन्होंने उसे थप्पड़ मारकर नौकरी से निकाल दिया।
बदला लेने के लिए दिया घटना को अंजाम
अपमान और गुस्से से तिलमिलाई ममता ने बदला लेने की ठान ली और मौका पाकर घर से जेवर और नकदी पार कर दी। पुलिस ने ममता के घर से हीरे-रत्नजड़ित हार, अंगूठियां, चैन, टॉप्स, लॉकेट, नोजपिन समेत कई बहुमूल्य आभूषण, धार्मिक मूर्तियां और 40 हजार रुपये नकद बरामद किए। बरामदगी की कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 16 घंटे में ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी ममता को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन