Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में दिव्यांग के साथ मारपीट: तीन पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

Moradabad: थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित हुकुम सिंह की तहरीर के आधार पर केसू, आरती और अनु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददातामुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके के गांव सैदपुर खदृदर में एक दिव्यांग व्यक्ति हुकुम सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले केसू, उसकी बहनें आरती और अनु ने हुकुम सिंह के घर में घुसकर उनकी पत्नी लीलावती और बेटी धर्मवती के साथ मारपीट की। जब दिव्यांग हुकुम सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी।

इससे पहले भी आरोपी पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं

पीड़ित हुकुम सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपियों ने न केवल मारपीट की बल्कि झूठे मुकदमे में फंसाने और घर का रास्ता बंद करने की धमकी भी दी। हुकुम सिंह का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी उनके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं, जिससे उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है

थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित हुकुम सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी केसू, आरती और अनु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: टीएमयू में छात्रा की दर्दनाक मौत: परीक्षा देकर निकली थी, फिर तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग

Advertisment

यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग के बाद युवती का वीडियो वायरल: अश्लील वीडियो बनाई; ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठते रहे

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, शव सड़क किनारे फेंका

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अपना दल कमेरवादी का प्रदर्शन: कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment