/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/hgh-2025-08-12-11-47-33.jpg)
सिपाही को ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के चटकाली गांव में रामगंगा नदी के बाढ़ के पानी में डयूटी पर तैनात एक सिपाही तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि डिलारी थाने में तैनात सिपाही मोनू (वर्ष 2018 बैच) उस समय नदी के किनारे मछुआरों द्वारा लगाए गए जाल को हटाने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव के साथ पानी में बह गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है लेकिन सिपाही को सुराग नहीं मिल रहा है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/image-2025-08-12-11-48-14.jpeg)
मौके पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सिपाही की तलाश शुरू कर दी गई। सात घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक मोनू का कोई सुराग नहीं मिल सका है। मोनू गाजियाबाद जिले का रहने वाला है और लैपर्ड पर ड्यूटी करता था। घटना के बाद से परिवार और पुलिस विभाग में चिंता का माहौल है। प्रशासन ने सिपाही को खोजने के लिए सभी संसाधन लगाकर खोज अभियान तेज कर दिया है।
स्थिति गंभीर रामगंगा का बाढ़ पानी बना बड़ा खतरा
रामगंगा नदी का बाढ़ का पानी लगातार जनजीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है। डिलारी थाना क्षेत्र में आए इस हादसे ने बाढ़ के पानी की खतरनाक स्थिति को एक बार फिर उजागर कर दिया है। प्रशासन और पुलिस बल द्वारा सतर्कता बढ़ाने के साथ ही लोगों को भी नदी के किनारे सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जल्द से जल्द सिपाही मोनू को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:रामगंगा में 22 घंटे पेड़ से लटका रहा युवक, मौत के मुंह से लौटकर जीती जिंदगी
यह भी पढ़ें:गंगा नदी के उफान से गुन्नौर के दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में
यह भी पढ़ें:हृदयपुर में गैस लाइन फटने से मचा हड़कंप, सप्लाई रोककर इंजीनियरों ने मौके पर हालात संभाले