/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/ggg8-2025-08-11-12-49-51.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गंगा नदी में जारी तेज बहाव के कारण नरोरा बैराज पर पानी का स्तर खतरे के निशान से 62 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। इससे गुन्नौर तहसील के करीब बारह गांव बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों में फसलें पानी में डूब गई हैं और बाढ़ का पानी कई घरों तक फैल गया है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
प्रशासन राहत कार्यों को लेकर पूरी तरह सक्रिय
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों को हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया। प्रशासन राहत कार्यों को लेकर पूरी तरह सक्रिय है और प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक सामग्री पहुँचाने का काम जारी है।
स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अचानक आई इस बाढ़ ने उनके घर-आंगन और खेतों को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारे न जाने और सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही, बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत के लिए टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग, विधायक ने सीएम को सौंपा पत्र
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा खतरे के निशान पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर
यह भी पढ़ें:तमंचा चेक करते समय युवक की मौत, परिजन बोले हत्या हुई है
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर खतरे का सफर रामपुर दोराहा से भोजपुर तक गहरे गड्ढे, बारिश के पानी से सड़क बनी दलदल