/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/iki9-2025-08-11-13-43-18.jpg)
Photograph: गैस सप्लाई लाइन में अचानक रिसाव होने से अफरा-तफरी (MORADABAD)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताग्राम हृदयपुर में सुबह गेल की गैस सप्लाई लाइन में अचानक रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। रिसाव से गैस की तेज गंध फैलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
इंजीनियर्स की टीम को मौके पर भेजा
जानकारी मिलते ही गेल कंपनी ने आपूर्ति बंद कर दी और इंजीनियर्स की टीम को मौके पर भेजा। टोरेंट गैस के अधिकारी भी तुरंत हृदयपुर पहुंचे और रिसाव वाले हिस्से की जांच शुरू कर दी। सुरक्षा के मद्देनज़र गांव के प्रभावित हिस्से को घेरकर लोगों की आवाजाही रोक दी गई।
तकनीकी टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की। अधिकारियों के मुताबिक रिसाव के कारण की जांच चल रही है और सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग, विधायक ने सीएम को सौंपा पत्र
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा खतरे के निशान पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर
यह भी पढ़ें:तमंचा चेक करते समय युवक की मौत, परिजन बोले हत्या हुई है
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर खतरे का सफर रामपुर दोराहा से भोजपुर तक गहरे गड्ढे, बारिश के पानी से सड़क बनी दलदल