/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/ghghgh-2025-08-31-09-27-06.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में पालतू कुत्तों की देखभाल अब और आसान होने जा रही है। नगर निगम जल्द ही मेट्रो सिटी की तर्ज पर शहर में भी डोर स्टेप सर्विस की सुविधा देने जा रहा है। इसमें लोग घर बैठे ही एक फोन कॉल पर अपने पालतू कुत्ते की स्पेशल सर्विस की बुकिंग करा सकेंगे।
कॉल पर बुकिंग होने के बाद निगम की स्पेशल वैन आपके घर पहुंचेगी
कॉल पर बुकिंग होने के बाद निगम की स्पेशल वैन आपके घर पहुंचेगी और पालतू कुत्ते को लेकर सीधे एबीसी सेंटर ले जाएगी जहां कुत्ते की पूरी देखभाल,नगर निगम की ओर से तैयार की गई इस हाईटेक वैन (हैप्पी टेल्स वैन) की लागत करीब 30 लाख रुपये है। इस वैन में कुत्तों को सुरक्षित तरीके से लाने ले जाने की व्यवस्था की गई है। कॉल पर हुई बुकिंग को ट्रैक करते हुए निगम की टीम निर्धारित पते पर पहुंचेगी और पालतू कुत्ते को एबीसी सेंटर लाएगी।
कुत्ते की देखभाल के लिए मालिक भी वैन से जा सकेंगे
बुकिंग के अनुसार सेवाएं दी जाएंगी और फिर वैन कुत्ते को वापस उसी पते पर छोड़ देगी। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने कुत्ते की देखभाल के लिए मालिक भी वैन से जा सकेंगे। नगर निगम यह सुविधा 15 दिनों के बाद मैनाठेर स्थित नए एबीसी सेंटर से शुरू करेगा। स्पेशल वैन को तैयार कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार सर्विस में कुत्तों को नहलाने, हेयर कटिंग, नेल कटिंग, स्वास्थ्य जांच और वैक्सीनेशन तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर
यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:पत्नी करती रहती फोन से मायके में बातें, गुस्साए पति ने चाक़ू से काटी नाक
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने पूर्व विधायक के नाम पर आवंटित कोठी खाली कराई l