Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में 50 लाख की सुपारी से भरा ट्रक बरामद, दो पक्षों में दावेदारी

Moradabad: मुरादाबाद के मुढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर में एक फैक्ट्री से पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये की सुपारी से भरा ट्रक बरामद किया है

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मुढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर में एक फैक्ट्री से पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये की सुपारी से भरा ट्रक बरामद किया है। ट्रक कर्नाटक से दिल्ली के लिए चला था, लेकिन मुरादाबाद में यह गायब हो गया था।

दिल्ली से आए लोगों ने कराई बरामदगी

दिल्ली से आए लोगों ने जीपीएस के जरिए ट्रक का पता लगाया और पुलिस के सहयोग से इसे बरामद कराया। ट्रक में भरे माल को लेकर दो पक्षों ने दावेदारी की, लेकिन जीएसटी विभाग की जांच में दोनों पक्ष वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।

पुलिस जांच में पता चला है कि कर्नाटक के ट्रक से दलपतपुर की फैक्ट्री में सुपारी उतारी गई थी। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और ट्रक से काफी माल गायब किए जाने की आशंका है।

पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रक कैसे गायब हुआ और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment
Advertisment