Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

Moradabad: मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने सभी अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों को मंडल कार्यालय, मुरादाबाद के प्रांगण में स्वच्छता की शपथ दिलाकर अभियान का शुभारंभ किया

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद रेल मंडल ने आज दिनांक 01.10.2025 से 15.10.2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया है। इस अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने सभी अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों को मंडल कार्यालय, मुरादाबाद के प्रांगण में स्वच्छता की शपथ दिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता की शपथ ली गई

मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता की शपथ ली गई, जिनमें हापुड़, कुन्दरकी, माधोगंज, नैमिषारण्य, बेनीगंज, रामकोट, मिश्रिख तीर्थ, सफीपुर, चंदौसी, देहरादून, रूड़की, लक्सर, महौली, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई, योग नगरी ऋषिकेश, देहरादून, रामपुर, हरिद्वार, नजीबाबाद, अमरोहा और मुरादाबाद शामिल हैं।

प्रभात फेरी और स्वच्छता जागरूकता रैली

इस अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल कार्यालय, मुरादाबाद से रेलवे कालौनी, मुरादाबाद तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली भी मंडल के अनेक स्टेशनों पर निकाली गई। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के पुरुष और महिला कर्मचारियों ने सभी को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।

स्वच्छता पखवाड़ा-2025 अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के तहत व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: एसपी ट्रैफिक ने किया विजयदशमी दशहरे पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से 38 लाख का लोन, वकील और बैंक अधिकारियों पर ठगी का आरोप

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पति ने कोर्ट के बाहर पत्नी से की मारपीट: जान से मारने की धमकी

Advertisment

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला घायल, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment