Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

Moradabad: पुलिस पूछताछ में आरोपी सरवर आलम ने बताया कि वह यूट्यूबर है और उसने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल करने के लिए यह पोस्टर लगाया था।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर में एक विवादित घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने दूसरे के घर पर बिना अनुमति "आई लव मोहम्मद" का पोस्टर लगा दिया। इस पोस्टर पर आरोपी सरवर आलम का फोटो भी लगा हुआ था। पीड़ित तालिब ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।

एसपी सिटी ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सरवर आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सरवर आलम ने बताया कि वह यूट्यूबर है और उसने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल करने के लिए यह पोस्टर लगाया था। उसने पड़ोसी को फंसाने के लिए यह पोस्टर लगाया था।

Advertisment

इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया l

यह भी पढ़ें: एसपी ट्रैफिक ने किया विजयदशमी दशहरे पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से 38 लाख का लोन, वकील और बैंक अधिकारियों पर ठगी का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पति ने कोर्ट के बाहर पत्नी से की मारपीट: जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला घायल, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment