Advertisment

Moradabad: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश,

Moradabad: डॉक्टर नवनीत गोस्वामी ने बताया कि यह आयोजन छात्रों को महात्मा गांधी के आदर्शों से जोड़ने और स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए किया गया था

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में गांधी जयंती के से एक दिन पहले चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी का एक बड़ा पोर्ट्रेट तैयार किया, जो स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देता है। आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन, 10 से 15 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बास्केटबॉल मैदान में ब्लैक डस्ट से 342 वर्ग फीट के बड़े एरिया में गांधी जी का पोर्ट्रेट तैयार किया है। यह आयोजन कला संकाय के प्रभारी डॉक्टर नवनीत गोस्वामी के निर्देशन में किया गया।

दो दिन तक प्लानिंग के उपरांत 8 घंटे लगातार मेहनत करके यह पोर्ट्रेट तैयार किया है

छात्र-छात्राओं ने अपने अध्यापक के नेतृत्व में दो दिन तक प्लानिंग के उपरांत 8 घंटे लगातार मेहनत करके यह पोर्ट्रेट तैयार किया है। इस आयोजन का उद्देश्य देश के महापुरुषों को याद करना और उनके संघर्ष और विचारों के प्रति जागरूक करना था।

गांधी जयंती के अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का भी संदेश दिया। पोर्ट्रेट तैयार करने में प्रिंस, ध्रुव, आयुष, समृद्धि, वंश, केशव और देवांश आदि छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

Advertisment

डॉक्टर नवनीत गोस्वामी ने बताया कि यह आयोजन छात्रों को महात्मा गांधी के आदर्शों से जोड़ने और स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए किया गया था। छात्रा समृद्धि ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बहुत प्रेरणादायक रहा।

यह भी पढ़ें: एसपी ट्रैफिक ने किया विजयदशमी दशहरे पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से 38 लाख का लोन, वकील और बैंक अधिकारियों पर ठगी का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पति ने कोर्ट के बाहर पत्नी से की मारपीट: जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला घायल, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment