/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/thana-2025-08-24-09-36-03.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
आये दिन गाली - गलौज करते हैं आरोपी
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के ख्वाजा नगर कोहिनूर तिराहा निवासी नजमा ने बताया कि वह घर के नीचे ही राशन की दुकान चलाती है l आरोप है कि पड़ोसी शाहनवाज, दानिश, शादाब, और बाबू दुकान के बाहर गली गलोज करते हैं l 18 अगस्त की दोपहर करीब 2:30 बजे बाबू दुकान से बिना बताए सामान ले गया, उसने विरोध किया तो गाली गलौज की l नजमा का छोटा बेटा रेहान इसकी शिकायत करने शाहनवाज के घर गया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी l बीच बचाव करने पहुंची नजमा को भी पीट कर घायल कर दिया कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया किमहिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है l
यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला