Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा

Moradabad: कटघर थाना क्षेत्र के कोहिनूर तिराहा निवासी नजमा ने बताया कि वह घर से वह घर के नीचे ही राशन की दुकान चलाती है l पड़ोसी दुकान के बाहर गली गलोज करते हैं l

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है 

आये दिन गाली - गलौज  करते हैं आरोपी 

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के ख्वाजा नगर कोहिनूर तिराहा  निवासी नजमा ने बताया कि वह घर के नीचे ही राशन की दुकान चलाती है l आरोप  है कि पड़ोसी शाहनवाज, दानिश, शादाब, और बाबू दुकान के बाहर गली गलोज करते हैं l 18 अगस्त की दोपहर करीब 2:30 बजे बाबू दुकान से बिना बताए सामान ले गया, उसने विरोध किया तो गाली गलौज की l  नजमा का छोटा बेटा रेहान इसकी शिकायत करने शाहनवाज के घर गया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी  l बीच बचाव करने पहुंची नजमा को भी पीट कर घायल कर दिया कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार  ने बताया किमहिला की तहरीर  के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है l 

यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l

यह भी पढ़ें:लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वाले बदमाशों के मुठभेड़ में लगी गोली: कान पकड़कर माफी मांगी; कहा, भीख मांगना मंजूर

यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

Advertisment
Advertisment