Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में एक महिला की संदिग्ध हालात में हुई मौत; मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

Moradabad: मायके वालों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जबकि ससुराल वालों का दावा है कि महिला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

मृतका, हुस्नजहां उर्फ बेबो (फ़ाइल फोटो ) Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मायके वालों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जबकि ससुराल वालों का दावा है कि महिला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

मृतका के पिता ने कहा कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे

मुरादाबाद के महमूदपुर तिगरी निवासी नजरूल हसन का कहना है कि उन्होंने करीब 2 साल पहले अपनी बेटी हुस्नजहां उर्फ बेबो का निकाह गांव के ही आबिद पुत्र कलुआ के साथ किया था। नजरूल हसन का आरोप है कि शादी के बाद से ही हुस्नजहां का पति और अन्य ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।पहले भी कई बार हुस्नजहां को ससुराल वालों ने पीटा था। दहेज नहीं लाकर देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

दामाद आबिद ने कॉल करके कहा कि, तुम्हारी बेटी को हार्ट अटैक आया है

 नजरूल का आरोप है कि शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे दामाद आबिद ने उन्हें कॉल करके कहा कि, तुम्हारी बेटी को हार्ट अटैक आया है। इस सूचना पर नजरूल हसन जब बेटी के घर पहुंचा तो छत पर चारपाई पर उसकी लाश पड़ी मिली। उसके गले पर रस्सी कशे जाने के भी निशान थे।नजरूल का आरोप है कि दामाद आबिद ने उनकी बेटी को गला घोंटकर मार दिया है और इसके बाद शव को चारपाई पर डाल दिया। पुलिस ने नजरूल हसन की तहरीर पर आरोपी आबिद के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप:  खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Advertisment
Advertisment