Advertisment

Moradabad: बिलारी में नशे की हालत में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Moradabad: महिला का आरोप है कि आरोपी उसे गाड़ी में घुमाते रहे और मुरादाबाद रोड स्थित मुखिया जी ढाबे के पास गाड़ी रोककर कार के भीतर ही एक-एक करके उसके साथ बलात्कार किया। सूत्रों के अनुसार वारदात में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

बिलारी थाना Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। बिलारी गांधी पार्क के पास स्थित सपा विधायक मोहम्मद फईम इरफान के कॉम्प्लेक्स में सोमवार देर रात एक महिला नशे की हालत में लेटी मिली। रात करीब 11 बजे एक कार में सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और महिला को बहाने से उठाकर कार में बैठा लिया।

नशे की हालत में महिला को अगवा किया गया

वाईवीएन
बिलारी कॉम्प्लेक्स Photograph: (Moradabad)

महिला का आरोप है कि आरोपी उसे गाड़ी में घुमाते रहे और मुरादाबाद रोड स्थित मुखिया जी ढाबे के पास गाड़ी रोककर कार के भीतर ही एक-एक करके उसके साथ बलात्कार किया। सूत्रों के अनुसार वारदात में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जबकि पुलिस ने मौके से महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक ललित कुमार है, जो बिलारी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत है। दूसरा आरोपी चांद बाबू निवासी सहसपुर है, जबकि तीसरा आरोपी शाहनवाज, जो सहसपुर का ही रहने वाला है, को भी पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और चौथे आरोपी की तलाश जारी है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी

यह भी पढ़ें:बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment
Advertisment