/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/ujujuj-2025-08-08-07-43-47.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकोतवाली क्षेत्र के आलमगीरपुर गांव में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब 28 वर्षीय प्रदीप कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुछ युवकों के साथ बैठा था और वे तमंचा देख रहे थे। इसी दौरान अचानक फायर हो गया और गोली प्रदीप के सीने में जा धंसी।
परिजनों ने हादसे को बताया हत्या
गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने घटना को हादसा मानने से इनकार करते हुए सीधा हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रदीप को योजना बनाकर बुलाया गया और गोली मारी गई।
सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही सच सामने आएगा।
यह भी पढ़ें:फर्जी पत्र और कार से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, अलर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा
यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने किया मुरादाबाद में लेजर शो और वेस्ट म्यूजियम का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:आराम छोड़कर निरीक्षण पर निकले सीएम योगी, अचानक पहुंचे RTC
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, रक्षा बंधन से स्वतंत्रता दिवस तक फ्री बस यात्रा