/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/sss-2025-09-20-13-43-18.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 21 वर्षीय युवक ने अपनी नाबालिक प्रेमिका के सामने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। शोर सुनकर पहुंचे स्वजनों और क्षेत्रवासियों ने उसे बचाया और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार, युवक और उसकी नाबालिक प्रेमिका के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी तनाव में उसने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार की पहल: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित
यह भी पढ़ें: मालकिन के थप्पड़ ने नौकरानी को बना दिया चोर, 70 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद उड़ाए
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में दिव्यांग के साथ मारपीट: तीन पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: मजार पर पति ने दिया तीन तलाक, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा l