/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/sfrer-2025-09-07-20-29-22.jpg)
कमल चौहान (मृतक ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में रविवार शाम कमल चौहान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात संभल रोड पर दस सराय पुलिस चौकी पीछे करूला इलाके में हुई है। हमलावरों ने कमल चौहान नाम के युवक को दो गोलियां मारी। मृतक आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा था और वेस्ट यूपी के कई कुख्यात शूटर्स से भी उसके गहरे रिश्ते थे।
मृतक का ड्रग्स के धंधे में भी आया था और कई बार जेल भी जा चुका है
घटना की जानकारी होते ही SSP सतपाल अंतिम और दूसरे पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल कमल चौहान ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार कमल चौहान कटघर थाना क्षेत्र में डबल फाटक संजय नगर का रहने वाला था। पिछले दिनों उसका नाम ड्रग्स के धंधे में भी आया था। वो कई बार जेल जा चुका था। उसके खिलाफ अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।
वारदात के समय कमल चौहान के साथ उसका एक दोस्त भी था। जिसने पुलिस को दिए बयान में कहा है की हत्या सनी उर्फ सोनू दिवाकर नाम के युवक ने की है।
शनि उर्फ सोनू दिवाकर का भी आपराधिक इतिहास है और ड्रग्स समेत कई दूसरे गैरकानूनी धंधों से जुड़ा रहा है। दो दिन पहले भी उसके खिलाफ कटघर थाने में रंगदारी का एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन वो हाथ नहीं आया। सोनू दिवाकर और कमल चौहान के बीच जरायम की दुनिया को लेकर ही गहरी अदावत थी l SSP सतपाल अंतिल ने शनि उर्फ सोनू दिवाकर की अरेस्टिंग के लिए 3 टीमों का गठन किया है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।
कमल चौहान के कई शूटर्स के साथ भी गहरे ताल्लुकात थे। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी कई ऐसे शूटर्स के साथ उसकी तस्वीरें हैं, जिन्होंने कई सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग; पूरे दिन हुई झड़प
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में कारपेंटर की पीट - पीट कर हत्या
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल्डर की धोखाधड़ी: ग्रीन आर्किड सोसायटी में आधी-अधूरी सुविधाएं, 40 से 60 लाख रुपये वसूले; MDA पर भी सवाल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पिता की दरिंदगी: 10 साल की मासूम बेटी से रेप, 2 बार पहले भी कर चुका था घिनौना अपराध