/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/tgtg-2025-08-10-09-47-26.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दो दबंगों ने एक युवक को झूले से बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। आरोपी गालियां देते हुए युवक का गला दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश भी की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को को अस्पताल पहुंचाया
घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इस वारदात की कड़ी निंदा की है और आरोपी दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
यह घटना मुरादाबाद जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है, जहां किसी की जान लेने की कोशिश तक की जा रही है, जबकि यह सब खुलेआम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग, विधायक ने सीएम को सौंपा पत्र
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा खतरे के निशान पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर
यह भी पढ़ें:तमंचा चेक करते समय युवक की मौत, परिजन बोले हत्या हुई है